किच्छा विधानसभा से पंतनगर के हरेराम राय भी लड़ रहे हैं चुनाव, इस सीट के लिए पंतनगर क्षेत्र की रहती है अहम भूमिका।

चुनावी समर में जहां एक ओर बड़ी-बड़ी पार्टियों के दिग्गजों द्वारा ताल ठोंकी जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी कमर कस ली है। किच्छा विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जांच के बाद कोई नामांकन निरस्त नहीं किया गया है।

किच्छा विधानसभा से विधायक पद की दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की जीत में पंतनगर क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पंतनगर क्षेत्र के मतदाता इस सीट की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में अगर पंतनगर क्षेत्र का ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर जाए तो ये उसके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है और पंतनगर की जनता के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है, ये तो आने वाला समय ही बता सकता है?

फिलहाल पंतनगर के हरेराम राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हल्दी पंतनगर के रहने वाले 38 वर्षीय हरेराम राय पंत विश्वविद्यालय में ठेके पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेकाकर्मियों की लगातार सत्ताधारी पार्टी द्वारा उपेक्षा करने से वे खिन्न हो चुके थे, तभी उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया। उत्तराखण्ड गठन के बाद से कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के विधायक रहे, प्रदेश में इन्हीें की सरकार भी रही, वर्तमान में तो विधायक, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक भाजपा के ही हैं, इसके बावजूद पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेका मजदूरों का जीवन दूभर हो गया है। वहीं किच्छा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो क्षेत्रीय विधायक द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है, केवल क्षेत्र की जनता को लुभावने वादे कर ठगा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से पूर्व कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण, साथ ही अन्य ठेकाकर्मियों की उचित एवं समयवत देय मजदूरी, इसके अलावा संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, झा कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी के साथ-साथ पूरे पंतनगर परिसर एवं हल्दी परिसर में सभी कॉलोनियों में सड़कों की व्यवस्था एवं पानी निकासी की सही एवं समुचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही किच्छा पंतनगर विधानसभा में पडने वाले सभी गांव में तथा किच्छा मुख्य बाजार में सड़क की हालत भी खराब है और ट्रैफिक की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। पंतनगर परिसर के मुख्य मार्केट की भी हालत बद से बदतर हो गई है। गरीबों के बच्चों को पढ़ने के लिए पंतनगर का एकमात्र इंटर कॉलेज जिसकी हालत किसी से छुपी नहीं है। किच्छा शहर बस अड्डे की व्यवस्था, जवाहरनगर में पानी निकासी, रोड की दयनीय स्थिति इत्यादि मुद्दे प्रमुख है।

किच्छा विधानसभा क्षेत्र से 14 लोग चुनावी मैदान में अपनी ताल ठांेक रहे हैं। भाजपा से राजेश शुक्ला, कांग्रेस से तिलक राज बेहड, बसपा से उबेद उल्ला खां, आप से कुलवंत सिंह, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से राम नरेश दोहरे, उक्रांद से जीवन सिंह नेगी, एआइमाइएम से मो. आजम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सुरेंद्र सिंह, न्याय धर्म सभा से प्रमोद कुमार शुक्ला चुनावी मैदान में हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में अजय तिवारी, हरीश पनेरू, रियाज अहमद और हरे राम राय शामिल हैं।

खबर को शेयर करें ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपने यह ख़बर पढ़ी

error: Content is protected !!