पंतनगर । पंतनगरवासियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नयी पहल करते हुए नयी सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत अब लालकुआं रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए शटल सेवा शुरू हो गयी है। ये शटल सेवा 1 जुलाई से लागु हो गयी है।
पंतनगर से लालकुआं जाने-आने के लिए परिसरवासियों को अब टेंपू, रिक्शा या अन्य अपने वाहन की जरूरत नहीं होगी। पंतनगर प्रशासन द्वारा रेलवे शटल सेवा शुरू की गयी है जिसकी लालकंुआ से पंतनगर आने-जाने के लिए किराया 70 रूपये निर्धारित की गयी है।