ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित हुए शिक्षाविद व वैज्ञानिक।
डॉ. नरेन्द्र, डॉ. मणिन्द्र व हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी अनुसंधान मदन बिष्ट को मिला प्रतिष्ठित ग्लोबल ग्रीन अवार्ड-2021
शिक्षा, शोध, पर्यावरण, जागरूकता व अन्य सामाजिक हितों के लिए बेहतर कार्य करने पर किया गया सम्मानित।
पंतनगरः लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कुमायूॅ क्षेत्र के तीन लोगों को शिक्षा, शोध, पर्यावरण व अन्य जागरूकता व सामाजिक हितों के लिए बेहतर कार्य करने पर ग्लोबल ग्रीन अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान देशभर के 42 लोगों सहित पंतनगर विवि के प्राध्यापक और वरिष्ठ मक्का प्रजनक डॉ0 नरेन्द्र कुमार सिंह, बायोटेक विभाग हल्दी के वैज्ञानिक डॉ0 मणिन्द्र मोहन शर्मा तथा हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी अनुसंधान एवं जानेमाने पर्यावरणविद् मदन सिंह बिष्ट को दिया गया। कोविड के चलते पुरस्कार वर्चुअल रूप में आयोजित कार्यक्रम मे दिया गया।
पुरस्कार में प्रमाण-पत्र, मेडल और ट्राफी प्रदान की गयी है। प्रमाण-पत्र राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री सुखराम विश्नोई के हस्ताक्षर से प्रदान किये गये हैं। विगत अक्टूबर में इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। मौके पर लाइफ लाइन फाउंडेशन की संस्थापक प्रियादत्त आनन्द, सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की रेणुका वाधवा, कोलंबिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी की डॉ0 रश्मि शर्मा सहित आशोक कुमार व गणमान्य लोग मौजूद थे।