पंतनगर (एस के श्रीवास्तव)। शैक्षणिक भ्रमण पर आए महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के परास्नातक सूक्ष्म जीवविज्ञान के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों नें हल्दी स्थित उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद का भ्रमण किया।
निदेशक डॉ. संजय कुमार ने जैव प्रौद्योगिकी को विज्ञान की नवीनतम तकनीक बताते हुए बायोटेक्नोलाजी की नवीन विधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से जैव प्रौद्योगिकी में बढ़-चढ़ कर अनुसन्धान करने का आह्वान किया।
प्राध्यापक डॉ. संजय पटेल के नेतृत्व में बरेली से आये छात्रों ने जैव प्रौद्योगिकी परिषद में स्थापित आधुनिक प्रयोगशालाओं की शोध गतिविधिओं को जाना। वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की, डॉ. मणिंद्र मोहन एवं डॉ. सुमित पुरोहित ने संयुक्त रूप से जैव प्रौद्योगिकी में हो रहे अनुसन्धान की जानकारियां दी। वैज्ञानिकों ने उनको टिश्यू कल्चर से पौध उत्पादित करने की तकनीक, जल एवं मृदा गुणवत्ता परीक्षण विधि और डीएनए व पीसीआर मशीन की उपयोगिता के बारे में बताया। छात्रों ने पॉली हॉउस में हाइड्रोपोनिक तकनीक से उत्पादित हो रहे फसलों की जानकरी प्राप्त किया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की, डॉ. मणिंद्र मोहन, डॉ. सुमित पुरोहित, डॉ. संजय पटेल, अनुज कुमार, सौरभ पंडा, ललित मिश्रा, मेधा सिंह, चांदनी जोशी, पूजा तिवारी, सरिता बिष्ट, बबिता रौतेला सहित लगभग 30छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।