टी0डी0सी0 के 52वीं, 53वीं एवं 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक संपन्न। उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों का 30000 कुंतल बीज किसानों को उपलब्ध करा कर किया जा रहा लाभान्वित


पंतनगर। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव/कृषि उत्पादन आयुक्त आनन्द बर्द्धन ने पन्तनगर विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में टी0डी0सी0 की वार्षिक सामान्य बैठक में अंशधारियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि निगम द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से बीज वितरण कर उत्तराखण्ड राज्य में उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों की 30000 कुंतल बीज मात्रा राज्य की कृषकों को उपलब्ध करा कर लाभान्वित किया जा रहा है।

इससे राज्य में प्रमाणित बीजों का उपयोग बढ़ा है तथा बीज प्रतिस्थापन दर में भी वृद्धि हुई है जिसका सीधा लाभ राज्य के कृषकांे को हुआ है। टी0डी0सी0 द्वारा गेहूँ धान के अतिरिक्त दलहन, तिलहन बीजों का उत्पादन एवं वितरण कर कृषकों की आय में वृद्धि की जा रही है। निगम की वार्षिक सामान्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विशेष कर पर्वतीय क्षेत्र के  कृषकांे के लिए मडुवा, मादिरा, गहत, रामदाना, कालाभट्ट (सोयाबीन) आदि बीज का उत्पादन प्रचुर मात्रा में कर इसका वितरण कृषि विभाग के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों के कृषकों को किया जा रहा है। निगम का यह भी प्रयास है कि बीज उत्पादक कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान किया जाये। साथ अपने बीजों की विक्रय दरों को कम कर  कृषकों को लाभांवित किया जाए।


वार्षिक सामान्य बैठक में उपस्थित अंशधारियांे को सम्बोधित करते हुऐ जिलाधिकारी/निगम के प्रबन्ध निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि निगम की वर्तमान वित्तीय स्थिति सुदृढ़ नहीं है जिस कारण निगम अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि निगम को सभी आवश्यक प्रयास करते हुए, अपनी क्षमता का पूर्णं सदुपयोग कर अन्य सुधारात्मक कदम उठाकर निगम को पुनः प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु प्रयास किया जाए।

इस कार्य में आप सभी का रचनात्मक सहयोग अत्यन्त जरूरी है। निगम के लाभ की स्थिति में होने पर निगम के अतिरिक्त उपलब्ध शेयरांे का आवंटन राज्य के कुमायूं तथा गढ़वाल मण्डल क्षेत्र में किया जाएगा, जिससे और अधिक बीज उत्पादक कृषक निगम से जुड़ेंगे। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कारण अब हमें एक नए मुख्यालय भवन की आवश्यकता है। हमारा प्रयास है कि नया मुख्यालय आधुनिक होने के साथ-साथ हमारी आवश्यकताओं के अनुरुप हो जिससे कार्यों को त्वरितता से पूर्णं किया जा सके। उन्होने बताया कि श्रमिकों एवं प्रबन्धन के मध्य औद्योगिक वातावरण पूर्णतः शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रहा है। निगम में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

निगम के मानव संसाधन विकास तथा कर्मचारियों में नई स्फूर्ति के लिये लगातार उन्नति के लिये प्रबंधन सजग एवं प्रयासरत है। मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबन्धक डा. अभय सक्सेना ने अपने सम्बोधन में उपस्थित अंशधारियो का आभार व्यक्त करते हुऐ पूर्व की भांति निगम के चहुंमुखी विकास में सहभागिता की अपील की। वार्षिक सामान्य बैठक का संचालन मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी/प्रभारी कम्पनी अफेयर्स डा. दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण बी.एस. चलाल, क्षेत्रीय प्रबंधक, राष्ट्रीय बीज निगम उपेन्द्र चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (फार्म) डा. जयंत सिंह, कृषक निदेशक अंकुर पपनेजा, प्रीत कुमार, हरमन्दर सिंह सिद्धुु, पंतनगर विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक श्रीमती आभा गर्खाल, रितु टम्टा (कृषि विभाग) आदि उपस्थित थे। सभागार में पूर्व निदेशक मुकुल माहेश्वरी, विवेकानन्द मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, वीरेश्वर सिंह, धरमपाल, ज्ञानचंद, दलजीत सिंह, रवि शंकर तिवारी, अविनाश गुप्ता आदि ने निगम के उत्थान एवं विकास हेतु सुझाव प्रस्तुत किये। अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन द्वारा सभी विचारों को अंगीकृत करने का आश्वासन दिया गया।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस आगामी 20-22 फरवरी 2025 को पन्तनगर विश्वविद्यालय में होगा आयोजित।

    पन्तनगर (एस0के0 श्रीवास्तव) पन्त विश्वविद्यालय के निदेशक संचार डा0 जे0पी0…

    खबर को शेयर करें ...

    चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन

    पन्तनगर (सुनील श्रीवास्तव) मां आनंदी देवी मंदिर परिसर में आनंदी…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस आगामी 20-22 फरवरी 2025 को पन्तनगर विश्वविद्यालय में होगा आयोजित।

    17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस आगामी 20-22 फरवरी 2025 को पन्तनगर विश्वविद्यालय में होगा आयोजित।

    चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन

    चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन

    (टी०डी०सी०) कार्यो के प्रति तय होगी जवाबदेही। किसी भी दशा में कार्यो के प्रति लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी- प्रबन्ध निदेशक

    (टी०डी०सी०) कार्यो के प्रति तय होगी जवाबदेही। किसी भी दशा में कार्यो के प्रति लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी- प्रबन्ध निदेशक

    राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025 के पदक विजेताओं ने की कुलपति से मुलाकात

    राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025 के पदक विजेताओं ने की कुलपति से मुलाकात

    भाजपा नेता ने सरेआम दरोगा की पिटाई कर दी

    भाजपा नेता ने सरेआम दरोगा की पिटाई कर दी

    (UCC) झूठी शिकायतों से अड़ंगा लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना, ये प्रावधान

    (UCC) झूठी शिकायतों से अड़ंगा लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना, ये प्रावधान