राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई कर आईफोन लूटने वाले बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। दोनों युवक ट्रांजिट कैंप के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। इधर, पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर और मेट्रोपोलिस काॅलोनी निवासी रजनीश यशवस्थी ने थाने में दर्ज कराए केस में कहा है कि वे 13 जनवरी की शाम कलक्ट्रेट परिसर में इवनिंग वॉक कर रहे थे। डीएम आवास रोड पर स्थित आलिव ग्रीन रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उनके साथ हाथापाई कर आईफोन लूटकर भाग गए थे। मोबाइल में उनका डिजिटल डेटा, सूचनाएं और शासकीय प्रपत्रों की प्रतियां थी।
घटना के बाद से ही सक्रिय पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इन फुटेजों के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही अभियुक्तों को चिह्नित किया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।