पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एम.सी.ए.) का संचालन हो रहा है। विगत वर्षों से स्नातकोत्तर कार्यक्रम के विद्यार्थियों का चयन विभिन्न-विभिन्न कंपनियों में होता रहा है। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष 2024 मंे अध्ययनरत् सभी 14 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में काफी अच्छे पैकेज के साथ हुआ है।
इसका मुख्य श्रेय अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डा. अलकनन्दा अषोक एंव समन्वयक (एम.सी.ए.) डा. एस.के. गोयल।
साथ ही एम.सी.ए. प्रोग्राम के कोर्स पढ़ाने वाले षिक्षकों डा. स्नेहा दोहरे, डा. स्मिता ंिसंह, श्रीमती सीमा रानी एंव समस्त षिक्षकों और कार्यालय कर्मचारियों का मुख्य योगदान रहा। कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।