पन्तनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर मैसर्स हेथा कम्पनी द्वारा विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों क्रमशः कुमारी प्रियंका, आकांक्षा पाण्डेय, साक्षी, आशुतोष धस्माना, करन प्रसाद, विशाल कुमार एवं अविनाष सुमन का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को प्रषिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज 3.6 से 9 लाख प्रतिवर्ष के साथ ही अन्य सुविधाएं देय होगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गयी।
सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. एम. एस. नेगी ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा बताया कि भविष्य में भी निदेशालय अधिक से अधिक विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु प्रयासरत रहेगा।