अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना-मषरूम की वर्ष 2023-24 के लिए बैंगलुरू स्थित भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान में दो-दिवसीय वार्षिक कार्यषाला का आयोजन 13-14 जून, 2024 को किया गया।
पंत विश्वविद्यालय के मषरूम शोध एवं प्रषिक्षण के परियोजनाधिकारी (एक्रिप-मषरूम) डा. एस.के. मिश्र ने कुल 10 शोध परीक्षणों के परिणामों को प्रस्तुत किया जिसके परिणामस्वरूप मषरूम केन्द्र, पन्तनगर को उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए कैटेगिरी 1 में रखते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया।

इस वार्षिक कार्यषाला में कुल 32 विष्वविद्यालयों/आई.सी.ए.आर. के केन्द्रों ने प्रतिभाग किया। इस पुरस्कार के लिए कुलपति ने एक्रिप मषरूम टीम-पन्तनगर को बधाई दी तथा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति के नेतृत्व में किये जा रहे उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए विष्वविद्यालय को दो सप्ताह के अन्दर दो बेस्ट सेंटर आवार्ड सम्मान प्राप्त हुए।