बच्चों के साथ एन्जॉय करने पहुंचा था परिवार, तभी तेज झरने की धार में फंसा, मदद के लिए चिल्लाता रहा, लोगों से गुहार लगाता रहा। कसकर एक-दूसरे को पकड़ा भी हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे पानी की धार तेज होती गयी और सभी झरने के तेज बहाव में बह गए। हैरान कर देना वाला, मन को दुःखी कर देने वाला वीडियो, आपका मन विचलित हो सकता है।
संडे मनाने 30 जून दोपहर को एक हंसता खेलता परिवार पिकनिक मनाने पुणे के पास लोनावाला टूरिस्ट प्लेस गया। झरने के नीचे बैठा पिकनिक का मजा ले रहे] अचानक झरने में बाढ़ आई और पूरा परिवार बच्चो सहित बाढ़ में बह गया।
महाराष्ट्र के लोनावाला में भूशी डैम की वीडियो है। पर्यटन स्थल लोनावाला में 1 परिवार जिसमें 7 सदस्य थे, बच्चों को थोड़ी मस्ती करवाने झरने के पास ले गया, लेकिन अचानक तेज बहाव के बीच पूरा परिवार फंस गया। काफी जद्दोजहद के बाद आखिकार पूरा परिवार तेज बहाव में बह गया। इस वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी का मन यही कह उठा कि काश कोई बचा लेता उन्हें।
वीडियो में दिख रहा है कि झरने के बीच एक-दूसरे को जकड़े हुए एक आदमी, महिला और बच्चे पानी के तेज बहाव में खड़े हुए हैं, तभी तेज बहाव में बह गए। उनमें से केवल दो ही तैरकर वापस आने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 3 शव बरामद किए गए हैं और 2 लोगों की खोज एवं बचाव अभियान जारी है।