नगला पालिका गठित होने के साथ ही क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। अतिक्रमणकारियों द्वारा पंत वि.वि.के नगला गेट से शांति पुरी गेट तक पंत वि.वि. साईड में दिनदहाड़े डम्पर व ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी एवं सेंचुरी मिल की वेस्टेज का भरान कर जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है की तर्ज पर कब्जा कर झाले व टीनशैड डाल दिए गए हैं।
उक्त अतिक्रमण में तेजी चुनाव घोषणा एवं नगर पालिका गठन के बाद हुई है। अतिक्रमणकारियों द्वारा पंत वि.वि.के नगला गेट से शांति पुरी गेट तक बरसाती नाला भी पाट दिया गया है। जिससे भविष्य में टीडीसी कॉलोनी नगला एवं वि.वि.की भूमि पर लगी फसलों में जल भराव के चलते नष्ट होने की सम्भावना है।
जिला प्रशासन के अनुसार शीघ्र ही अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर नगला को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जिससे यातायात को सुचारू करने के लिए भविष्य में सड़क को चौड़ा कर फोरलेन तक बनाया जा सकें।