ननद के घर आई विवाहिता की उसके ही पति ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा के वार्ड नंबर तीन सिसई में तीन दिन पूर्व पूनम उर्फ मीरा 28 वर्ष पत्नी अशोक कुमार अपनी ननद के घर मेहमानदारी में आई थी। बीती रात पूनम का पति अशोक भी अपनी बहन के घर आया था।
शनिवार को रोजाना की तरह ननद धनवती अपने पति तेजपाल के साथ मजदूरी करने चली गई। घर में धनवती का भाई अशोक एवं उसकी पत्नी पूनम उर्फ मीरा घर पर अकेले थे। दोपहर में जब धनवती एवं उसका पति तेजपाल भोजन करने घर आएं तो घर में पूनम उर्फ मीरा खून से लथपथ मृत पड़ी थी। मौके से मृतका का पति अशोक गायब था। उन्होंने घटना की जानकारी पास पड़ोसियों को देते हुए पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शक के आधार पर मृतका के पति को तलाशा तो थोड़ी दूरी पर उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृतका की ससुराल लक्ष्मी बिहार कॉलोनी आजाद नगर कोतवाली किच्छा है, जबकि मृतिका पूनम उर्फ मीरा का मायका महतोष मोड़ थाना गदरपुर उधमसिंह नगर में है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के मायके पक्ष को दे दी है। हत्या की वजह क्या रही यह अभी इस्पष्ट नही हो पाया है, पुलिस मृतका के पति एवं परिजनों से पूछताछ कर रही है।