पंतनगर एयरपोर्ट के आस-पास चिन्हित होगा अतिक्रमण, एयरपोर्ट ऑर्थोटी, पंतनगर विश्वविद्यालय, राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम 1 सप्ताह में देगी रिपोर्ट

पंतनगर एयरपोर्ट की एरोड्रम कमेटी की बैठक जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संयोजक व निदेशक विमानपत्तन एयरपोर्ट पंतनगर मोनिका डेम्बला ने पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के दोनो ओर बाउंड्रीवॉल के बाहर दीवार से लगते हुये अनाधिकृत कालोनिया बसी है जो सुरक्षा एवं उड़ान में अवरोध पैदा कर रही है उन्हे हटाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने बाउंड्रीवॉल फनल एरिया दीवार से लगे अथवा आस-पास ऊचे भवन व अतिक्रमण से विमान उड़ान में अवरोध पैदा कर रहे भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिये। चिन्हिकरण हेतु एयरपोर्ट ऑर्थोटी, पंतनगर विश्वविद्यालय, राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी जिसको एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


        निदेशक एवं संयोजक ने अवगत कराया कि विमानपत्तन के बॉउंड्री के बाहर कई ऐसे पेड़ है जो प्राकृतिक रूप से बड़े व टेड़े होकर बॉउंड के उपर आ गये है जो सुरक्षा के दृष्टि से अत्यंत खतरनाक है इन पेड़ो के माध्यम से अवांछित तत्व विमानपत्तन की सुरक्षा को वाधित कर सकते है इन वृक्षो को कटवाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने को निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि उनके द्वारा पेड़ों का निरीक्षण कर लिया गया है व पेड़ो को चिन्हित कर छपान व कटान हेतु वन निगम को पत्र भेज दिया गया है।

उन्होने एप्रोच फनल के अन्दर वन्य जीवों से बचाव हेतु बड़े पेड़ो की लॉपिंग, सरकंडा व झाड़ी कटान में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। निदेशक ने एयरपोर्ट के उत्तरी तथा पश्चिमी के तरफ जंगली जानवरों की संख्या अत्यधिक बढ़ गयी है जिसमे नीलगाय, तेंदुए, बाघ, गिदड़ आदि विचरण करते हुये देखे गये है जिससे विमान सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक खतरा रहता है साथ ही कार्मिकों को भी जान का खतरा बना रहता है। उन्होने जानवरों को हटाने हेतु पिंजरा लगाने एवं विमान क्षेत्र से जानवरो को बाहर करने के लिए हांका प्रक्रिया संपादित करने का आग्रह किया, जिसपर प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वे लेपर्ड, बाघ, नीलगाय, गिदड़ को पकड़ने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होने विमानपत्तन की बॉउंड्री के भीतर जानवरों को रोकने हेतु सोलर फैसिंग लगाने का सुझाव भी दिया।


      निदेशक एयरपोर्ट पंतनगर ने बताया कि विमानपत्तन की सुरक्षा हेतु 75 कार्मिकों के सापेक्ष मात्र 26 सुरक्षा कर्मी है। उन्होने सुरक्षा कर्मी बढ़ाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष ने बैठक का हवाला देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व महानिदेशक पुलिस को सुरक्षा कर्मी बढ़ाने हेतु पत्र जारी करने के साथ ही निदेशक को विमानपत्तन ऑथोर्टी को भी सुरक्षा के लिये पैरामीलिट्री फोर्स लगाने हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये। निदेशक ने विमानपत्तन क्षेत्र की सुरक्षा पेट्रोलिंग हेतु वाहन उपलब्ध कराने की मांग रखी।

जिसपर जिलाधिकारी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। निदेशक ने बताया कि यात्री वाहनों को हाईवे पर ही रोक कर यात्रियों को एयरपोर्ट के अन्दर आना पड़ता है। उन्होने यात्री वाहनों को एयरपोर्ट पार्किगं तक आने की अनुमति देने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने जन सुविधाओं को देखते हुये कहा कि यात्री वाहनों को पार्किगं तक जाने दिया जाये ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करान पड़े इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिये।


      बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक एयरपोर्ट तुलसी गर्ब्याल, डीसीआईओ आईवी चन्द्र प्रकाश नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक पंतनगर ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।  

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    27 जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) – सीएम धामी

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में…

    खबर को शेयर करें ...

    नगला नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला। 1856 मतों से मिली जीत।

    1856 मतों से सचिन शुक्ला विजय हुई, नगला नगर पालिका…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    27 जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) – सीएम धामी

    27 जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) – सीएम धामी

    नगला नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला। 1856 मतों से मिली जीत।

    नगला नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला। 1856 मतों से मिली जीत।

    (यूसीसी) विवाह संबंधी स्थिति हुई स्पष्ट। यदि कोई विवाह अमान्य या रद्द घोषित भी कर दिया जाए, तब भी उससे जन्मे बच्चे को वैध माना जाएगा

    (यूसीसी) विवाह संबंधी स्थिति हुई स्पष्ट। यदि कोई विवाह अमान्य या रद्द घोषित भी कर दिया जाए, तब भी उससे जन्मे बच्चे को वैध माना जाएगा

    (नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती) पन्तनगर विश्वविद्यालय में सुभाष उत्सव ‘पराक्रम- 2025’ आयोजित

    (नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती) पन्तनगर विश्वविद्यालय में सुभाष उत्सव ‘पराक्रम- 2025’ आयोजित

    जेंडर सेंसिटाइजेशन और महिला नेतृत्व वाली विस्तार प्रणाली पर पांच-दिवसीय सहयोगात्मक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

    जेंडर सेंसिटाइजेशन और महिला नेतृत्व वाली विस्तार प्रणाली पर पांच-दिवसीय सहयोगात्मक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

    उत्तरकाशी में डोली धरती, लोगों को लगे भूकंप के झटके।

    उत्तरकाशी में डोली धरती, लोगों को लगे भूकंप के झटके।