गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पन्तनगर के महिला क्लब की अध्यक्षा एवं प्रथम महिला श्रीमती वीना चौहान द्वारा खटीमा तहसील के प्रतापपुर गांव में गरीबों को महिला क्लब की ओर से 250 कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर महिला क्लब की सचिव श्रीमती विजया लक्ष्मी सिंह एवं कार्यकारणी समिति की आठ सदस्या भी मौजूद थी।

इस अवसर पर किसान आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजपाल सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा अध्यक्ष महोदया को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया गया एवं प्रतिक चिन्ह भी भेंट किया गया। पंतनगर महिला क्लब द्वारा इस ठंड में की जा रही समाज सेवा काबिले तारीफ है।
श्रीमती चौहान ने बताया कि भविष्य में भी गरीब लोगों की मदद के लिए महिला क्लब द्वारा अन्य कई गतिविधियां की जाएंगी।