पंतनगर विश्वविद्यालय में देश का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पंतनगर विश्वविद्यालय में देष का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने प्रातः 9ः00 बजे विष्वविद्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में कुलपति आवास तराई भवन पर ध्वजारोहण किया तदोपरान्त 9ः25 बजे गांधी मैदान में भारी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों, षिक्षकों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों एव कर्मचारियों के मध्य ध्वजारोहण किया और देष की एकता व बंधुता को बनाये रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जिनके बलिदानों की नींव पर भारत स्वतंत्र रूप से खड़ा है।


इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. चैहान ने 76वें गणतंत्र दिवस की थीम ‘स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास’ पर प्रकाष डालते हुए कहा कि भारत में कृषि, संस्कृति एवं संस्कार हमें विरासत में मिला है जिसमें कृषि को आगे बढ़ाने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी हयूमन रिसोर्स को तैयार कर शोध कार्यों के माध्यम से नवीन तकनीकों का विकास करना तथा उन तकनीकों को हितधारकों/किसानों तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य उदेद्ष्य है।

उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगभग 45,000 से अधिक क्वालिटी हयूमन रिसोर्स को तैयार कर चुका है जो देष ही नहीं वरन विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एल्युमिनाई विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। हाल ही में श्री पंकज जोशी गुजरात सरकार में मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किये और कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे श्री विनय क्वात्रा अमेरिका में राजदूत के रूप में योगदान दे रहे हंै।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित किये गये दीक्षांत समारोह में 1172 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयीं। उन्होंने बताया कि विष्वविद्यालय विभिन्न फसलों की प्रजातियों एवं तकनीकों के विकास के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता वाले शोध पत्रों के प्रकाषन में अग्रणी है। शोध को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किये गये जिसमें रूस के तीन विष्वविद्यालयों और स्लोवेनिया प्रमुख है।

इस वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित एक्रिप की चार परियोजनाएं क्रमशः दलहन, मशरूम, जैविक खेती एवं जैव नियंत्रण को सर्वोत्तम परियोजना से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कई वैज्ञानिकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नई तकनीकों के प्रचार-प्रसार हेतु भरपूर प्रयास किया गया।

इसी क्रम में गतवर्ष कृषकों हेतु 352 प्रशिक्षण आयोजित किये गये। विभिन्न विभाग अपने स्तर पर पूरे मनोयोग से विश्वविद्यालय हित में योगदान दे रहे हैं। विश्वविद्यालय के फार्म पर गत वर्ष धान के उत्पादन में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबन्ध रखा है इसके लिए उन्होंने सुरक्षाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी।

इसी क्रम में पूरे विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है तथा परिसर को पालीथीन मुक्त बनाया गया है। अंत में उन्होंने सभी को पुनः गणतंत्र की शुभकामनाओं के साथ ‘जय हिन्द’ के तीन बार उद्घोष कर अपने भाषण को विराम दिया।


तराई भवन एवं गांधी पार्क के अतिरिक्त विभिन्न शोध केन्द्रों पर उनके प्रभारी अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय फार्म पर मुख्य महाप्रबंधक (फार्म) डा. जयंत सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा अनुभाग में कुलपति इलेवन एवं रजिस्ट्रार इलेवन के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें कुलपति इलेवन ने रजिस्ट्रार इलेवन को हराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक आदि उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस आगामी 20-22 फरवरी 2025 को पन्तनगर विश्वविद्यालय में होगा आयोजित।

    पन्तनगर (एस0के0 श्रीवास्तव) पन्त विश्वविद्यालय के निदेशक संचार डा0 जे0पी0…

    खबर को शेयर करें ...

    चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन

    पन्तनगर (सुनील श्रीवास्तव) मां आनंदी देवी मंदिर परिसर में आनंदी…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस आगामी 20-22 फरवरी 2025 को पन्तनगर विश्वविद्यालय में होगा आयोजित।

    17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस आगामी 20-22 फरवरी 2025 को पन्तनगर विश्वविद्यालय में होगा आयोजित।

    चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन

    चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन

    (टी०डी०सी०) कार्यो के प्रति तय होगी जवाबदेही। किसी भी दशा में कार्यो के प्रति लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी- प्रबन्ध निदेशक

    (टी०डी०सी०) कार्यो के प्रति तय होगी जवाबदेही। किसी भी दशा में कार्यो के प्रति लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी- प्रबन्ध निदेशक

    राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025 के पदक विजेताओं ने की कुलपति से मुलाकात

    राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025 के पदक विजेताओं ने की कुलपति से मुलाकात

    भाजपा नेता ने सरेआम दरोगा की पिटाई कर दी

    भाजपा नेता ने सरेआम दरोगा की पिटाई कर दी

    (UCC) झूठी शिकायतों से अड़ंगा लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना, ये प्रावधान

    (UCC) झूठी शिकायतों से अड़ंगा लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना, ये प्रावधान