जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने की श्रृंखला में जुलाई 2024 माह में तीन शिक्षकों व एक उपनिदेशक समेत विश्वविद्यालय के 16 कार्मिक सेवानिवृत्त हो गए।
इन सभी कार्मिकों को उनके विभागाध्यक्षों द्वारा स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढ़़ाकर भावभीनीं विदाई दी गई। सेवानिवृृत्त होने वाले कार्मिकों में प्राध्यापक डा. हरिनाथ सिंह, डा. एसपी सिंह तथा डा. अजीत कुमार कर्नाटक, उप निदेशक तेज सिंह बिष्ट, वायरमैन राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मैकेनिक राम सिंह अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक एसएस पंवार, प्रक्षेत्र सहायक अशोक कुमार, पम्प आपरेटर गंगा सिंह, मेट गोरख सिंह, कृषि श्रमिक बाढू यादव, बेचन लाल, एवं सुरेश प्रसाद, आया रीता देवी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान ने सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को उनके सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके विश्वविद्यालय में दिए गए योगदान को अनुकरणीय बताया है।
उधर उत्तराखण्ड सीड्स एवं तराई विकास निगम(टीडीसी) मुख्यालय में बीज उत्पादन अधिकारी उदयराज को अधिवर्षता आयु पूरी करने पर भावभीनीं विदाई दी गई।
इस अवसर पर उदयराज को स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा. दीपक रावत ने उदयराज के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अनिसुल रहमान, डा. मोहित शर्मा, रोहन सांगुड़ी, दिगम्बर प्रसाद, पीके सिंह, सुनील श्रीवास्तव, दीपचंद भारती, अंगद सिंह, उपेन्द्र सिंह, इंद्रावती, रीता आर्य, लाल सिंह कोरंगा, धर्मेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।