पन्तनगर विष्वविद्यालय द्वारा चारा संकर की प्रजाति सीएसएच 24 एमएफ को विकसित किया गया है। इस प्रजाति ने देष के किसानों के मध्य लोकप्रियता हासिल किये हुए है।
इसी क्रम में बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकी प्रबंधन (आईपीटीएम) के दिषानिर्देष में वर्ष 2023 के दौरान व्यावसायीकरण की जाने वाली प्रौद्योगिकियों के लाभों हेतु ज्वार चारा संकर सीएसएच 24एमएफ के इनोवेटर शेयर के रूप में पन्तनगर विष्वविद्यालय को धनराषि रू. 8,24,245/- प्रदान की गयी है।
आईसीएआर-आईआईएमआर, हैदराबार के द्वारा पन्तनगर विष्वविद्यालय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।