पहले प्यार से पिलाई चाय, फिर महिला ने चाकू दिखाकर बनाया अश्लील वीडियो। विडियो वायरल की धमकी दे ठग डाले 3.65 लाख ।

यहां हनी ट्रैप से जुड़ा एक बड़ा मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित काशीपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।


पीड़ित ने पुलिस को बताया कि  उसकी जनरल स्टोर की दुकान है और दुकान पर 28 अगस्त को एक महिला आई और वह घबराई हुई थी। उसने उससे पानी पीने के लिए मांगा। जाते समय अपना मोबाइल नम्बर दे दिया और कहा कि अंकल जी जब कभी रुद्रपुर आओगे तो मेरे से मिलना मैं रुद्रपुर में ही रहती हूं।

उसने बताया कि वह-31 अगस्त को सुबह करीब 10-11 बजे रुद्रपुर अपने साथी शिक्षक को मिलने आया था। तभी उसने महिला को उक्त नम्बर पर काल किया तो महिला के द्वारा कहा गया कि मैं इन्द्रा चौक में हूं आप इन्द्रा चौक आ जाओ। वह इन्द्रा चौक पहुंचे, वहां पर उक्त महिला मिली।

पीड़ित के मुताबिक महिला ने उसे बताया कि कुछ ही दूरी पर भाभी का घर है, चाय पीकर जाना। भाभी का घर काशीपुर रोड बसुन्धरा कालोनी में बताया। वह घर पर जाकर बैठा ही था तो वही महिला ने अपने कपड़े उतार लिए और चाकू के नौक पर उसके भी कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया।

पीड़ित के मुताबिक तभी दो व्यक्ति आए और मारपीट शुरू कर दी। दोनों में से एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील और दूसरे ने अपने आप को बिलासपुर क्षेत्र का प्रधान बताया। बाद में तीसरा व्यक्ति आया उसने अपने आप को एन्टी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया।


आरोप है कि फिर उसे बंधक बना लिया और उसके पास जो भी समान मोबाईल पैसा, एटीएम कार्ड आदि छीन लिया। मारपीट करते गावा चौक रुद्रपुर लेकर आए और वहां मेरे डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक एटीएम कार्ड से 31 अगस्त 2024 को 40,000/-रु- 5000/-, 10,000 रुपये,10,000/-रुपये, 5000 रुपये ,उसके बाद उसी दिन स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड से 10,000/- रुपये निकाले गए।

बाद में एक लाख रुपये और मांग की गई। मना करने पर उक्त लोगों ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने अपने रिश्तेदार से एक लाख रुपये खाते में मंगाए। उक्त लोगों द्वारा अजय गुप्ता किच्छा रोड रम्पुरा वार्ड 6 रुद्रपुर के खातें में ट्रांसफर करवाया। उसके बाद और पैसों की मांग की गई वह एक लाख रुपये विवेक ने आराध्य के खाते में ट्रांसफर करवाए। पीड़ित के मुताबिक उससे कुल 3,65,000/-रू- (तीन लाख पैसठ हजार रुपये) की धोखाधड़ी कर हड़प लिए। पीड़ित के मुताबिक उससे अभी भी रुपयों की मांग की जा रही है।

पुलिस में शिकायत करने पर विडियो वायरल करने और घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़ित ने बताया कि वह डरा हुआ है और वह मानसिक संतुलन खा बैठा। जिस कारण अस्पताल में भर्ती रहा। पीड़ित ने पुलिस से उक्त लोगों के  खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल मनोज रतूड़ी से इस मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    (किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर

    अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति उप…

    खबर को शेयर करें ...

    (किसान मेला) जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर करेंगे 117वें किसान मेले का समापन

    निदेषक प्रसार षिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि मेले…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    (किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर

    (किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर

    (किसान मेला) जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर करेंगे 117वें किसान मेले का समापन

    (किसान मेला) जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर करेंगे 117वें किसान मेले का समापन

    (पंतनगर किसान मेला ) जैनुल की दुधारू भैस रहीं सर्वोत्तम पशु

    (पंतनगर किसान मेला ) जैनुल की दुधारू भैस रहीं सर्वोत्तम पशु

    पंतनगर किसान मेले में एक लाख रूपये से ऊपर में बिकी साहीवाल बछिया

    पंतनगर किसान मेले में एक लाख रूपये से ऊपर में बिकी साहीवाल बछिया

    पन्तनगर विश्वविद्यालय द्वारा फसलों में खरपतवार प्रबन्धन पर यहाँ दिया गया प्रषिक्षण

    पन्तनगर विश्वविद्यालय द्वारा फसलों में खरपतवार प्रबन्धन पर यहाँ दिया गया प्रषिक्षण

    मुफ्त शिक्षा के लिए RTE में ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण, अपनाएं ये स्टेप्स

    मुफ्त शिक्षा के लिए RTE में ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण, अपनाएं ये स्टेप्स