पंतनगर विष्वविद्यालय में स्टाफ स्पोटर््स क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही स्टाफ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कम्पट्रोलर इलेवन ने प्रषासनिक भवन को 38 रन से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोतिगता के दौरान बेहतर खेल के आधार पर कम्पट्रोलर इलेवन के आॅलराउंडर नीतीष रावत को मैन आॅफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता व उपविजेता को अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. ए.एस जीना, निदेषक संचार डा. जे.पी. जायसवाल, प्रभारी अधिकारी षारीरिक षिक्षा डा. ओम प्रकाष, सह निदेषक षारीरिक षिक्षा डा. पूनम त्यागी, सुरक्षाधिकारी डा. जी.एस. बोहरा व सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. श्वेता राय ने सम्मानित किया।

विष्वविद्यालय स्टीवेंसन स्टेडियम में स्टाफ क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में प्रषासनिक भवन के कप्तान अजीत यादव ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कम्पट्रोलर इलेवन के ओपनर नीतीष रावत के 64 बाॅल पर 77 रन व पवन सोलंकी ने 44 बाॅल पर 67 रन के आधार पर पहले विकेट के लिए 157 रन जोड़े। निर्धारित 20 ओवरों में कुल 187 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
प्रषासनिक भवन ने 188 रन पीछा करते हुए सतेन्द्र कुमार के 57 रन, ललित जोषी के 25 रन तथा सोमनाथ भारती के 20 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और पूरी टीम 19.4 ओवरों में 149 रन पर आॅलआउट हो गई। कम्पट्रोलर इलेवन की ओर से नीतीष ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। पूरी प्रतियोगिता के दौरान नीतीष रावत के शानदार खेल के लिए उन्हें मैन आॅफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन व मैन आॅफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. ए.एस. जीना ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने पर अपनी शुभकामनाएं दीं। निदेषक संचार डा. जे.पी. जायसवाल ने आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व प्रतियेागिता संयोजक षषांक शर्मा ने पूरी प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुरक्षाधिकारी व सह निदेषक षारीरिक षिक्षा डा. जी.एस. बोहरा, सह निदेषक षारीरिक षिक्षा डा. पूनम त्यागी, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. श्वेता राय मौजूद रहीं। इस अवसर पर स्टाफ स्पोटर््स क्लब के सचिव योगेष पंत, मुख्य संयोजक प्रभाकर जोषी, संयुक्त सचिव ज्योति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेष पंत ने किया।