देश में नौकरी की चाह हर बेरोजगार को रहती है, क्योंकि देश में नौकरी के लाले पड़े हुए हैं। इसी का फायदा कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा उठाया जाता है।
खुद को भारतीय सेना में अधिकारी बताकर युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी लगाने के नाम पर प्रति पीड़ित से साढ़े तीन लाख की ठगी करने वाले एक बहरूपिया आर्मी अधिकारी को एसटीएफ ने आर्मी इंटेलिजेंस और पटेलनगर पुलिस के साथ जॉइंट आपरेशन में पटेलनगर क्षेत्र के चंद्रमणि रोड से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने सेना का फर्जी आईकार्ड, सेना की वर्दी आदि बरामद किया है।अभियुक्त ने युवाओं को झांसे में लेने के लिए एक पीड़ित को सेना में चालक की नौकरी पक्की होने संबंधी एडमिट कार्ड तक जारी कर दिया था। युवक द्वारा जब मिलिट्री अस्पताल में जाकर जानकारी की गई तो उसको अपने साथ ठगी की जानकारी हुई। आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा मामले की जानकारी होने पर एसटीएफ को अभियुक्त का इनपुट दिया गया था, जिसके तहत संयुक्त टीम द्वारा कल देर रात कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
