पन्तनगर विश्वविद्यालय में केन्द्रीय गोवंष अनुसंधान संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, मेरठ द्वारा वित्त पोषित अखिल भारतीय समन्वित षोध परियोजना- फ्रिजवाल द्वारा ग्राम बिषनपुरी (कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र-खमरिया) में कृषक प्रषिक्षण एवं पषु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया।

इस षिविर का उद्घाटन डा. षिव प्रसाद, विभागाध्यक्ष पषु प्रसूति एवं पषु चिकित्सा विभाग एवं डा. डी कुमार, विभागाध्यक्ष, पषु प्रजनन द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष द्वारा सभी गोपालकों एवं परियोजना टीम सदस्यों को उत्साहवर्धन के साथ-साथ पषु प्रबन्धन के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाष डाला।
कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम एवं पषु स्वास्थ्य षिविर का संचालन परियोजना अधिकारी डा. चन्द्र भान सिंह द्वारा करते हुए परियोजना के उद्देष्य एवं इससे पशु पालकों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाष डाला गया। डा. षिव प्रसाद, विभागाध्यक्ष पषु प्रसूति एवं पषुचिकित्सा द्वारा गायों एवं बछियों में बाॅझपन, समय से मदचक्र में न आना व टीकाकरण के सही समय की जानकारी के साथ-साथ पषुओं में लगने वाले अन्तःपरजीवी, वाहृयपरजीवी, थनैला, खुरपका एवं मुँहपका आदि रोगों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया गया।
डा. ब्रिजेष सिंह, प्राध्यापक पषुधन उत्पादन एवं प्रबन्ध विभाग द्वारा पषुओं एवं गो-वत्सों की देख-रेख व आवास व्यवस्था सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया। डा. डी कुमार, विभागाध्यक्ष पषु प्रजनन द्वारा प्रषिक्षण के समापन में अध्यक्षीय भाषण के साथ-साथ गो पषुओं में प्रजनन विधियों का महत्व एवं अन्य प्रबन्ध सम्बन्धी बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए सभी परियोजना टीम के सभी सदस्यों का मार्ग दर्षन एवं पषुपालकों का उत्सहवर्धन किया गया। पषु स्वास्थ्य षिविर में पषुओं का स्वास्थ्य निरीक्षण एवं उपचार पषु वैज्ञानिक डा. षिव प्रसाद एवं पवनदीप सिंह द्वारा किया गया। षिवर में कुल 18 गोपषु का स्वास्थ्य निरीक्षण कर उपचार दिया गया।
कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम एवं पषु स्वास्थ्य षिविर में पषुपालकांे का पंजीकरण एवं सामग्री वितरण श्री षिवांषु तिवारी व धन्यवाद प्रस्ताव डा. चन्द्र भान सिंह द्वारा किया गया। कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम में कुल 46 पषुपालकांे द्वारा प्रतिभाग किया गया।