मुर्गी पालन है फायदे का सौदा, पन्त विश्वविद्यालय में लीजिये ‘मुर्गी पालन’ का प्रशिक्षण। जानिए कब होगा आयोजन?
किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जरुरी होता है कि आपके पास उससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हो। अक्सर यह देखा गया है कि जब हमारे पास किसी भी बिजनेस की जानकारी नहीं होती है, तो इसमें नुकसान होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है।
इसलिए अगर आप कोई भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो पोल्ट्री फॉर्मिंग आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसको शुरू करने के लिए आपको मुर्गियों के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि कौन-सी मुर्गी में कौन-सी गुणवत्ता की होती है और किस मुर्गी से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है।


पन्त विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के प्रषिक्षण इकाई द्वारा स्वरोजगार हेतु ‘मुर्गी पालन’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 17 से 19 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिकता के आधार पर 30 से 35 प्रषिक्षाणिर्थियों का ही पंजीकरण किया जायेगा। यदि आप इच्छुक हैं तो 8958601733 एवं 6397754608 पर या ई-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।