प्रवर्तन कार्रवाई में उत्तराखंड परिवहन निगम व केमू की बसों सहित 48 वाहनो के चालान विभाग द्वारा किये जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम एवं केमू की बस वाहन भी सम्मिलित है। परिवहन कर अधिकारी एनपी आर्य के द्वारा चेकिंग अभियान संचालित किया गया जिसमें 33 वाहनों के चालान किए गए इसमें टैक्सी, मैक्सी, टैक्सी बाइक आदि वाहन सम्मिलित है।

हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र एवं सहायक महा प्रबंधक, उत्तराखंड परिवहन निगम काठगोदाम आरके आर्य के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 15 वाहनों के चालान किए गए जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की पांच तथा कुमाऊं मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन की चार वाहन भी सम्मिलित है।
प्रवर्तन कार्यवाही परमिट शर्तों का उल्लंघन, यूनिफॉर्म, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स,, टैक्स ,नो पार्किंग ,हेलमेट , सीट बेल्ट आदि के अभियोग में की गई। चेकिंग अभियान में, चंदन ढेला, अनिल कार्की ,महेंद्र कुमार , अरविन्द सिंहआदि सम्मिलित रहे।