सांसद उधम सिंह नगर नैनीताल, अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस, काठगोदाम में हुई। बैठक में लालकुआं विधायक और जिलाधिकारी के बीच जमकर बहसबाजी हुई। पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई।
डीएम वंदना ने विधायक से कहा आप जिससे काम कराना चाह रहे हैं उससे ही करा दूंगी। सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही अंत में सांसद अजय भट्ट को बीच मे आकर मामला शांत कराना पड़ा।
बैठक के दौरान हंगामा चर्चा का विषय बना रहा, इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि नैनीताल जिले में क्या चल रहा है?
विधायक और डीएम के बीच हुई बहस चर्चाओं में है।