पन्तनगर विष्वविद्यालय के स्टीवेंसन स्टेडियम में 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीन-दिवसीय आयोजन का षुभारंभ विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा झण्डारोहण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विष्वविद्यालय के 22 छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली और उनका अवलोकन किया।

कुलपति द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के षुभारंभ की घोषणा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगितायें शुरू हो गईं। पीएसी बैंड के ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ की धुन पर विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थी रंगबिरंगी वेष-भूषा में मार्चपास्ट किये।
इसके उपरांत महिला विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सभी आयोजकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. आनंद सिंह जीना, प्रभारी अधिकारी षारीरिक षिक्षा डा. ओम प्रकाष सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं निदेषक उपस्थित थे। इस आयोजन में डा. जी.एस बोहरा, डा. पूनम त्यागी, डा. भाष्कर तिवारी, डा. एचएस पपोला, स्टाफ काउंसलर डा. एनके सिंह, डा. रितिका भट्ट एवं सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायकों का विषेष योगदान रहा।

विष्वविद्यालय के स्टीवेंसन स्टेडियम में विद्यार्थियों की वार्षिक खेलकूद प्रतियेागिता के अंतर्गत पहले दिन 800 मीटर दौड़, शॉटपुट, लंबी कूद व 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ का आयोजन किया गया। पुरूष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में पंत भवन के कनिष्क वर्मा ने पहला, विष्वसरैया भवन के रजत सैनी ने दूसरा व टेगौर भवन के विवेक शर्मा ने तीसरा, पुरूष वर्ग के षॉटपुट में आयुष पुरोहित ने 9.52 मीटर गोला फेंक कर पहला, आयुष्मान सिंह नेगी ने 9.26 मीटर के साथ दूसरा तथा यष छाबड़ा ने 8.93 मीटर गोला फेंक कर तीसरा स्थान, महिला वर्ग के षॉटपुट में अनुप्रिया आर्य ने 6.89 मीटर के साथ पहला, पूजा सक्सेना ने 6.35 मीटर के साथ दूसरा तथा श्रेया चंद ने 6.31 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूष वर्ग की लॉगजंप में पटेल भवन के विषाल तोमर ने पहला व विषाल राज ने दूसरा तथा षास्त्री भवन के तन्मय कुमार साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 4 गुणा 400 मीटर रिले के महिला वर्ग में मंदाकिनी भवन को पहला, गांधी भवन को दूसरा तथा सरोजिनी भवन को तीसरा स्थान, पुरूष वर्ग में पटेल भवन को पहला, सिल्वर जुबली को दूसरा तथा सीबी-1 को तीसरा स्थान हासिल हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. आनंद सिंह जीना, प्रभारी अधिकारी षारीरिक षिक्षा डा. ओमप्रकाष, स्टाफ काउंसलर डा. एन.के. सिंह, डा. भाष्कर तिवारी, डा. जी.एस. बोहरा, डा. पूनम त्यागी, डा. श्वेता राय आदि ने सम्मानित किया।