शराब के गोदामों/दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से होंगे नियंत्रित।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 एल0एन0मिश्र ने आगामी विधान सभा के सामान्य निर्वाचन-2022 में शराब की अवैध बिक्री के दृष्टिगत शराब के गोदामों/दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी/नोडल अधिकारी, आबकारी निगरानी टीम को निर्देशित किया है। उन्होेने सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से कराने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान निर्वाचन कार्यो के सुव्यवस्थित संचालन, सम्पादन एवं अनुश्रवण हेतु विगत निर्वाचनों की भांति कतिपय अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन व्यय लेखों के अनुश्रवण हेतु मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन सम्बन्धी अन्य विभिन्न कार्यो के अनुश्रवण और क्रियान्वयन, शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है। उन्होने परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग व अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्यो में लगे जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, निर्वाचन व्यय लेखों के अनुश्रवण हेतु मजिस्ट्रेटों के सरकारी/गैर सरकारी वाहनों को टोल टैक्स में निःशुल्क आवाजाही कराने के निर्देश दिये है।