सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर सख्त दिखे एसएसपी
शिवलिंग को अपवित्रकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की थी साजिश
चंद घंटों के भीतर आरोपी को दबोच कर भेजा जेल
हरिद्वार ‘रुड़की’ पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से पकड़ा गया आरोपी, कायम रही कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति
धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं :: एसएसपी
1 दिसंबर को वादी अंकित द्वारा सूचना दी कि इलियास कुरैशी द्वारा ग्राम जौरासी के महादेव शिव मंदिर के शिवलिंग पर रक्त लगाकर अपवित्र कर धार्मिक भावना को आघात व सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश पर कोतवाली रुड़की में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
सांप्रदायिक सौहार्द संबंधी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और पूरे मामले पर नजर बनाए रखी।
जिसपर कोतवाली ‘रुड़की’ पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मात्र चंद घंटों के भीतर ही आरोपी इलियास कुरैशी पुत्र राशिद को ग्राम जौरासी से दबोचकर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।