इस आईएएस कोचिंग संस्थान ने किया था विज्ञापन में ये फर्जी दावा, लगा 3 लाख रुपये का जुर्माना

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग पर भ्रामक विज्ञापन के लिए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह निर्णय उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए लिया गया था और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी वस्तु या सेवा का कोई गलत या भ्रामक विज्ञापन न किया जाए जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों का उल्लंघन करता हो।



उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के उल्लंघन के संदर्भ में सीसीपीए की मुख्य आयुक्त, श्रीमती निधि खरे और आयुक्त श्री अनुपम मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के बारे में भ्रामक विज्ञापन के लिए श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग संस्थान के खिलाफ एक आदेश जारी किया है।



कोचिंग संस्थान और ऑनलाइन एडटेक मंच संभावित उम्मीदवारों (उपभोक्ताओं) को प्रभावित करने के लिए एक ही सफल उम्मीदवारों द्वारा चुने गए पाठ्यक्रमों और इस तरह के पाठ्यक्रम की अवधि का खुलासा किए बिना उनकी तस्वीरों और नामों का उपयोग करते हैं।

श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग संस्थान ने अपने विज्ञापन में निम्नलिखित दावे किए-

“यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 200 से अधिक चयन”
“हम भारत के नंबर 1 प्रतिष्ठित यूपीएससी/आईएएस कोचिंग संस्थान हैं”


सीसीपीए ने पाया कि श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग संस्थान ने विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों का विज्ञापन दिया था, लेकिन उपर्युक्त यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणामों में विज्ञापित सफल उम्मीदवारों द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी जानबूझकर विज्ञापन में छिपाई गई थी। इसका प्रभाव यह हुआ कि उपभोक्ता गलत तरीके से यह मान लेते हैं कि संस्थान द्वारा दावा किए गए सभी सफल उम्मीदवारों ने संस्थान द्वारा अपनी वेबसाइट पर विज्ञापित सशुल्क पाठ्यक्रमों का विकल्प चुना था।



उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा-2(28) (iv) जानबूझकर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने के लिए भ्रामक विज्ञापन के सम्बन्ध मे कार्रवाही को दर्शाती है। सफल उम्मीदवारों द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम की जानकारी उपभोक्ताओं के लिए जानना महत्वपूर्ण है ताकि वे यह तय करते समय सूचित विकल्प बना सकें कि किस पाठ्यक्रम और कोचिंग संस्थान में शामिल होना है।



श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग संस्थान ने अपने जवाब में यूपीएससी सीएसई 2022 में 200 से अधिक चयनों के अपने दावे के खिलाफ केवल 171 सफल उम्मीदवारों का विवरण प्रस्तुत किया। इन 171 उम्मीदवारों में से 102 मुफ्त साक्षात्कार मार्ग दर्शन कार्यक्रम (आईजीपी) से थे, 55 मुफ्त परीक्षा श्रृंखला से थे, 9 सामान्य अध्ययन कक्षा पाठ्यक्रम से थे और 5 उम्मीदवार राज्य सरकार और संस्थान के बीच मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत विभिन्न राज्यों से थे। इस तथ्य का खुलासा उनके विज्ञापन में नहीं किया गया था, जिससे उपभोक्ताओं को धोखा दिया गया।

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि सिविल सेवा परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को परीक्षा के सभी 3 चरणों प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण (पीटी) को पास करना होता है। प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा है, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण दोनों में प्राप्त अंकों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए गिना जाता है। मुख्य परीक्षा और पीटी के लिए कुल अंक क्रमशः 1750 और 275 हैं। इस प्रकार व्यक्तित्व परीक्षण का योगदान कुल अंकों में 13.5 प्रतिशत है। अधिकांश उम्मीदवारों ने पहले ही प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा स्वंय ही पास कर ली थी, जिसमें श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग संस्थान का कोई योगदान नहीं था। श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग संस्थान द्वारा इस महत्वपूर्ण तथ्य को बताया नही गया कि संस्थान ने केवल ऐसे सफल उम्मीदवारों को मार्गदर्शन दिया है जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पहले ही पास कर ली है, इस तरह के झूठे और भ्रामक विज्ञापन द्वारा यूपीएससी परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों पर गलत प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार, विज्ञापन ने उपभोक्ता के सूचित किए जाने के अधिकार का उल्लंघन किया है ताकि अनुचित व्यापार व्यवहार से खुद को बचा सके।



सीसीपीए की मुख्य आयुक्त श्रीमती निधि खरे ने इस बात पर जोर दिया कि एक विज्ञापन में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा करके तथ्यों का सत्य और ईमानदार प्रतिनिधित्व होना चाहिए ताकि वे स्पष्ट, प्रमुख हों और उपभोक्ताओं के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना बेहद मुश्किल हो। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों के महत्व तथा उपभोक्ताओं को सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विज्ञापनदाताओं के दायित्व पर प्रकाश डाला।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    पूर्व में जारी आदेश में हुआ संशोधन, अब नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में आमजन भी ठहर सकेंगे।

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सम्पत्ति…

    खबर को शेयर करें ...

    यहां महिला कांस्टेबल ने एसआई पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस एसआई के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज?

    नैनीताल पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने एसआई पर…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    पूर्व में जारी आदेश में हुआ संशोधन, अब नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में आमजन भी ठहर सकेंगे।

    पूर्व में जारी आदेश में हुआ संशोधन, अब नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में आमजन भी ठहर सकेंगे।

    यहां महिला कांस्टेबल ने एसआई पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस एसआई के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज?

    यहां महिला कांस्टेबल ने एसआई पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस एसआई के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज?

    (अजब-गजब) एंबुलेंस में कर रहे थे नशे का कारोबार, दो नशे के सौदागरों को पुलिस ने किया ऐसे गिरफ्तार।

    (अजब-गजब) एंबुलेंस में कर रहे थे नशे का कारोबार, दो नशे के सौदागरों को पुलिस ने किया ऐसे गिरफ्तार।

    टी0डी0सी0 के 52वीं, 53वीं एवं 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक संपन्न। उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों का 30000 कुंतल बीज किसानों को उपलब्ध करा कर किया जा रहा लाभान्वित

    टी0डी0सी0 के 52वीं, 53वीं एवं 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक संपन्न। उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों का 30000 कुंतल बीज किसानों को उपलब्ध करा कर किया जा रहा लाभान्वित

    (खुशखबरी) 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 6,185 सहायिकाओं की होगी नियुक्ति। महिलाएं हो जाएं तैयार।

    (खुशखबरी) 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 6,185 सहायिकाओं की होगी नियुक्ति। महिलाएं हो जाएं तैयार।

    पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण में टीडीसी का कार्यालय सहित 299 आवास व पंतनगर वि.वि. का 385 आवास एवं कार्यालय भवन व स्कूल एवं पुलिस थाना ।

    पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण में टीडीसी का कार्यालय सहित 299 आवास व पंतनगर वि.वि. का 385 आवास एवं कार्यालय भवन व स्कूल एवं पुलिस थाना ।