पन्तनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन परामर्ष निदेषालय के माध्यम से मैसर्स भारत इलेक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड द्वारा साक्षत्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों क्रमषः भाष्कर नौटियाल, सुधांषु जोषी एवं ईषा यादव बी.टेक. इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेषन इंजीनियरिंग तथा इमरान, बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रषिक्षण के उपरान्त प्रतिवर्ष लगभग 11.50 लाख का पैकेज तथा अन्य सुविधाएं देय होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान ने सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषक, डा. एम.एस. नेगी और सह निदेषक डा. गीता पाठक ने भी सफल विद्यार्थियों को षुभकामनाएं दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेषालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।