उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में दिल्ली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस सुबह लगभग 5 बजे एक ट्राली से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का कारण चालक का नींद में होना था, जिसके कारण उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नैनीताल हाईवे पर हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कंडक्टर समेत 10 लोग घायल हो गए।
रोडवेज बस में ड्राइवर रमनदीप सिंह और कंडक्टर चंदन सिंह डंगवाल सवार थे। कंडक्टर ने बताया कि बस दिल्ली से सवारियां लेकर हल्द्वानी जा रही थी और उसमें 14 यात्री सवार थे। सुबह करीब सवा पांच बजे चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक भीषण हादसे में घायल हुए चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक व घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।