पंतनगर स्टाफ स्पोटर््स क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
पन्तनगर विष्वविद्यालय में स्थापित पंतनगर स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब की नई कार्यकारिणी का परिचय एवं शपथ ग्रहण समारोह कुलपति सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य व एकाग्रता का मंत्र खेलकूद है।
कुलपति सभागार में आयोजित पंतनगर स्टाफ स्पोटर््स क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं परिचय समोराह को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा. चैहान ने कहा कि प्रत्येक कार्मिक के लिए उसके जीवन में खेल को महत्व देना भी जरूरी है। इससे एक तो उसका स्वास्थ्य ठीक रहता है दूसरा कार्य करने में उसकी एक्रागता में बढ़ोत्तरी होती है।
उन्होंने नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और आषा की कि वे इसमें अधिक से अधिक कार्मिकों की भागीदारी सुनिष्चित करेंगे। इससे पूर्व कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण व प्रभारी अधिकारी शारीरिक षिक्षा विभाग डा. ओमप्रकाष ने सभी का स्वागत किया। पंतनगर स्टाफ स्पोटर््स क्लब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एन.के. सिंह द्वारा संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने विष्वविद्यालय के स्टेडियम में कुलपति से एक सिंथेटिक ट्रैक बनाने हेतु अनुरोध किया। शपथ लेने वाले कार्यकारिणी के सचिव योगेष पंत, संयुक्त सचिव ज्योति व अजीत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, मुख्य संयोजक प्रभाकर जोषी व मंजु जोषी, संयोजक शषांक शर्मा, वज़ीर अहमद, मोहित कुमार व अनिल कुमार जोषी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अधिष्ठात्री प्रौद्योगिक महाविद्यालय डा अलखनंदा अषोक ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग करने का आष्वासन दिया। कुलसचिव डा. दीपा विनय ने सभी से योग व खेल को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डा. के.पी. रावरेकर, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय डा. एस.पी. सिंह, अधिष्ठाता कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय डा. आर.एस. जादौं, निदेषक संचार डा. जे.पी. जायसवाल, अधिष्ठाता मत्स्य विज्ञान डा. अवधेष कुमार, डा. अदिति वत्स, डा. ए.के. शर्मा, शारीरिक षिक्षा विभाग के सह निदेषक व सुरक्षाधिकारी डा. जीएस बोहरा, डा. भाष्कर तिवारी, संयुक्त निदेषक श्रम कल्याण डा. जी.सी. जोषी, स्टाफ स्पोटर््स के सुदीष राय व विजय कुंवर मौजूद रहे।