पंतनगर थाने के थानाध्यक्ष का शर्मसार करने वाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमे थाना प्रभारी एक युवती से अश्लील बातचीत कर रहा है।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमे एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे परिवार के पिता और पुत्री को जेल भेज दिया था।
इस दौरान जेल गए परिवार की दूसरी पुत्री ने भी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।
इस बीच जेल गए पिता और पुत्री जमानत पर जेल से बाहर आ गए। दूसरी तरफ कई बार मुकदमा कायम कराने के लिए पंतनगर थाने पर जाने के कारण थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी।
युवती ने थाना प्रभारी की बातचीत रिकार्ड कर ली और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से इसकी शिकायत की। जिसके बाद किच्छा विधायक बेहड़ ने डीजीपी अभिनव कुमार से थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। किच्छा विधायक बेहड ने बताया कि डीजीपी से इस मामले की जांच के आदेश देने व आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
विधायक बेहड ने आज रुद्रपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर थाना प्रभारी डांगी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सस्पेंसन की मांग की है। शिकायती पत्र मिलने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं।