पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के बेनी क्षेत्र में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट की जोर शोर के साथ शुरुआत हुई थी। टूर्नामेंट का शुभारंभ विश्वविद्यालय फार्म के मुख्य महाप्रबंधक डा. जयंत सिंह ने किया था।
आज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेनी 11 टीम और पत्थरचट्टा की टीम के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में बेनी टीम 11 ने पत्थरचट्टा की टीम को हरा दिया।
पत्थरचट्टा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। जवाब में बैटिंग करने उतरी बेनी 11 टीम ने 3 विकेट खोकर 9वे ओवर में ही 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
बेनी 11 टीम के राहिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 3 विकेट और 26 रन बनाए थे। आज के रोमांचक मुकाबले में बेनी 11 टीम के अनुज ने अच्छी पारी खेलते हुए 48 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
टूर्नामेंट अपना नाम करने के बाद बेनी 11 टीम ने बैंड बाजे के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया। बेनी 11 टीम ने जीत में मिली ट्रॉफी को लेकर पूरे मैदान में राउंड लगाया और अपने खुशी का इजहार किया। फाइनल मैच देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से दर्शकों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। गर्मी के बावजूद मैच देखने का उत्साह उनमें साफ दिखाई दे रहा था।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट विवश्वविद्यालय फार्म के इंजीनियर आरके सिंह एवं हरिकेश यादव दोनों के नाम पर किया गया था। दोनों वर्तमान में इस दुनिया में नहीं हैं। जहां एक ओर इंजीनियर आरके सिंह क्षेत्र में युवाओं में लोकप्रिय थे, सभी की मदद को सदैव तैयार रहते थे तो दूसरी ओर हरिकेश एक अच्छे क्रिकेटर थे। दोनों की याद में इसका इस टूर्नामेंट का आयोजन करते हुए बेनी क्लब ने इसका नाम हरिकेश यादव मेमोरियल टूर्नामेंट रखा है।
प्रतियोगिता में बेनी, झा कालोनी, मस्जिद कालोनी, संजय कालोनी, लालकुआं, लालपुर, पत्थरचट्टा, किच्छा, दिनेशपुर एवं सेंटर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया था। इतनी तेज धूप में भी खिलाड़ियों का जोश कम नहीं था, मैच शुरू से ही रोमांचक बना रहा, जिससे दर्शकों को जरा सी भी बोरियत महसूस नहीं हुई।