पन्तनगर विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता मे पन्तनगर विष्वविद्यालय एवं फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, महेन्द्रनगर, नेपाल के मध्य तकनीकी, शोध एवं शिक्षा के आदान-प्रदान हेतु एक एमओयू हुआ। एमओयू पर विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान और फार वेस्टन यूनिवर्सिटी नेपाल के कुलपति डा. हेम राज पन्त द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
फार वेस्टन यूनिवर्सिटी नेपाल से पांच सदस्यीय दल जिसमें कुलपति डा. हेम राज पन्त के अलावा अधिश्ठाता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डा. भवानी चन्द्र ठाकुर, सहायक प्राध्यापक डा. प्रकाष पन्त एवं प्रषासनिक अधिकारी श्री नवीन बहादुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल के कुलपति डा. हेम राज पन्त ने अपने विश्वविद्यालय की शोध उपलब्धियों की जानकारी दी एवं आशा व्यक्त की कि इस एमओयू से शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिणाम सामने आएंगे। अधिश्ठाता कृशि डा. विश्णु विकास अधिकारी द्वारा नेपाल के षोध एवं आधारभूत संरचना के बारे में अवगत कराया गया।
पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि इस एमओयू से दोनों विष्वविद्यालयों को षिक्षण, षोध एवं प्रसार कार्यों को सुदृढ़ता मिलेगी तथा इस एमओयू से वैज्ञानिक एवं शोध छात्र विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्य कर विष्वविद्यालय की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दंेगे। विष्वविद्यालय की ओर से अधिष्ठाता कृषि डा. एस.के. कष्यप द्वारा विष्वविद्यालय के इतिहास से सभी को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय मामलो के निदेषक डा. षिवा प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण में राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय विष्वविद्यालय से एमओयू एवं विष्वविद्यालय द्वारा प्राप्त विभिन्न अवार्ड के बारे में बताया। सहायक प्राध्यापक, कृषि अर्थषास्त्र डा ष्वेता चैधरी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक मौसम विज्ञान विभाग डा. राजीव रंजन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विष्वविद्यालय की कुलसचिव, अधिष्ठाता, निदेषकगण संकाय सदस्यों के साथ नेपाल के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके उपरान्त फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल के कुलपति एवं अधिश्ठाता कृशि डा. विश्णु विकास अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा प्रातः यूनिवर्सिटी सेन्टर में म्युजियम एवं अन्य सुविधाओं का भ्रमण किया गया।