विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में चौरलोस स्टर्ट यूनिवर्सिटी (सीएसयू), न्यू साउथ वेल्स, आस्ट्रेलिया एवं गोविन्द बल्लभ पन्त कृशि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय, पन्तनगर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। एमओयू पर हस्ताक्षर पन्तनगर विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान एवं सीएसयू की उप कुलपति डा. नीना मित्तल द्वारा किया गया।

इस एमओयू से दोनों विष्वविद्यालय के बीच षिक्षण एवं षोध में प्रगाढ़ता आयेगी तथा संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का अदान-प्रदान भी होगा। डा. नीना मित्तल ने कहा कि सीएसयू चार षोध छात्रों पर आने वाले व्यय को वहन करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर मेलबर्न यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया के सह प्राध्यापक एवं आस्ट्रेलिया एसोसिएषन ऑफ एनिमल साइंसेस के उपाध्यक्ष डा. सुरिन्दर सिंह चौहान तथा प्रोफेसर इआन ब्लांन उपस्थित थे। डा. सुरिन्दर सिंह चौहान ने मेलबर्न विष्वविद्यालय में षोध एवं षिक्षण के लिए उपलब्ध सुविधाओं के ऊपर प्रकाष डाला तथा कृशि एवं खाद्य विज्ञान विशय में स्नातक छात्रों के लिए डुवल डिग्री प्रोग्राम के लिए एमओयू हस्ताक्षर करने पर संभावना व्यक्त की।
इस अवसर पर विचार-विमर्ष के दौरान विष्वविद्यालय के अधिश्ठाता एवं निदेषगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अन्तर्राश्ट्रीय मामलों के निदेषक डा. एच.जे. षिव प्रसाद के देख-रेख में डा. अनीता एवं डा. स्नेहा दोहरे द्वारा किया गया।