प्राकृतिक खेती पर चल रही 21 दिवसीय प्रषिक्षण पर खरपतवार प्रबन्धन के समन्वय के सम्बन्ध में डा0 एस0पी0 सिंह ने सस्य विज्ञान विभाग पन्तनगर कृशि विष्वविद्यालय एवं विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागी वैज्ञानिकों को विस्तृत प्रषिक्षण दिया ।

इसमें डा0 सिंह ने विष्वविद्यालय में चल रही खरपतवार परियोजना के अन्तर्गत प्राकृतिक कृशि प्रणाली में फसल अवषेश एवं खरपतवार प्रबन्धन प्राकृतिक खेती बिना रासायनिक खरपतवार के प्रयोग किये हुए फसल उत्पादन के सम्बन्ध में अपने प्रयोगों की विस्तार से जानकारी दी।
उत्पादकता में बिना कमी हुये कैसे हम विशैले रासायनिक खरपतवार को प्रयोग न करके स्वास्थवर्धक फसलोत्पादन कर सकते है। जोकि आज की विषेश आवष्यकता है।
इसमें हम बुआई के समय में परिर्वतन , पलवार अनुषंसित बीज एवं फसल कार्बनिक तथा अकार्बनिक उर्वरकांे का उपयोग करके आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस विधि द्वारा उत्पदित फसलो के उपयोग से हम स्वास्थवर्धक उत्पाद प्राप्त करे सकते है।