कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान की स्वीकृति के उपरान्त विष्वविद्यालय की वर्ष 2024 की प्रवेष परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गये।
परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव सिंह ने प्रवेष परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि प्रवेष परीक्षा परिणामों के अनुसार स्नातक स्तर की प्रवेष परीक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम में श्री रूपक सिंह ने 506 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान; कु. इशिता बोहरा ने 495 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा श्री प्रतिक पाण्डे ने 495 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा पीजी स्तर की प्रवेष परीक्षा में कु. धृति होरे 470 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान; कु. एमी सजवान 392 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान तथा कु. शिप्रावी भट्ट 380 अंक प्राप्त तीसरे स्थान पर रहे।
एमसीए में श्री गौरव कुमार सिंह ने 375 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान; श्री गौरव पाठक ने 371 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और कु. हिमानी पाण्डे ने 362 अंक तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्नातक स्तर की प्रवेष परीक्षा में 9651 में से 7814; मास्टर््स प्रोग्राम में 1228 में से 1008; एमसीए प्रोग्राम के लिए 117 में से 96 तथा पीएचडी प्रोग्राम के लिए 625 में से 474 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। पन्तनगर विष्वविद्यालय की मास्टर््स व पीएचडी की प्रवेष परीक्षा 8 जून को जबकि स्नातक स्तर व एमसीए की प्रवेष परीक्षा 16 जून को पंतनगर सहित प्रदेष के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
परिणाम छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट www.gbpuat.ac.in अथवा प्रवेष पोर्टल www.gbpuat.org.in अपना लाॅगिन कर देख सकते हैं।