[tta_listen_btn]
हल्द्वानी में देह व्यापार करने वाले 06 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इन आरोपियों में 03 नेपाल मूल की महिलाऐं शामिल हैं। स्पा सेंटर को भी सील कर दिया गया है।
एसएसपी नैनीताल द्वारा लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थाना/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिस आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी एवम् सुमित पांडे, सीओ ऑपरेशंस नैनीताल के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मंजू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल व टीम द्वारा बीती रात में मुखबिर के माध्यम से गोल्ड स्पा सेंटर नैनीताल रोड हल्द्वानी में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर नैनीताल रोड में स्थित गोल्ड स्पा में दबिश दी गई।
पुलिस कार्यवाही में मौके से 03 महिला और 03 पुरुष कुल–06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया। उक्त स्पा को सचिन कुमार तहसीलदार हल्द्वानी की उपस्थिति में सील किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।