SSP NAINITAL प्रह्लाद मीणा IPS निर्देश पर पटाखा बुलेट एवं प्रेशर हार्न पर कार्यवाही की गयी । मोडिफाइड, रेट्रो साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न के विरूद्व पुलिस ने चलाया अभियान। अभियान के दौरान कई बसों/ट्रक में लगे तेज आवाज वाले हॉर्न निकलवाये ।
नैनीताल पुलिस ने 350 वाहनों पर एक्शन लिया। 18 वाहन सीज, 274 वाहनों से साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न उतरवाये ।
अगर आप भी सड़कों पर मॉडिफाई/रेट्रो साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न का प्रयोग कर वाहन दौड़ा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि, ऐसे वाहनों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यातायात नियमों का पालन करें।