10वीं और 12वीं के फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ ये सामान।
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नकली प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। नकली प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी पुलिस ने बरामद किये हैं। 24 दिसम्बर को एसओजी उधमसिंहनगर को सूचना मिली कि मंडी गेट पीलीभीत रोड खटीमा पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह सक्रिय है।


उक्त सूचना मिलने पर एसओजी उधमसिंहनगर द्वारा मौके पर छापा मारा गया। छापे के दौरान मौके पर मनोज कुमार कालाकोटी पुत्र चेतन राम कालाकोटी निवासी ग्राम लडाबोरा पोस्ट अमोडी चंपावत जो कि वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगसीर सुखीढंगा चंपावत में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। इसके साथ कुलदीप सिंह सहोता पुत्र हरदयाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 हनुमान मंदिर गली पीलीभीत रोड खटीमा को गिरिफ्तार किया गया।
इनका साथी मोहित सक्सेना पुत्र अनोखे लाल निवासी शिव कालोनी नों गावँ ठग्गू मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने इनके पास से 5 फर्जी मार्कशीट, प्रमाण-पत्र, कंप्यूटर, प्रिंटर, की-बोर्ड आदि बरामद किए गए।