जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा जो वहीं चलाई जा रही है धीरे-धीरे उसमें कामयाबी पुलिस को मिल रही है फिर भी इतनी के बाद भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
प्रभागीय वन अधिकारी पिथौरागढ़ वनप्रभाग श्री आशुतोष सिंह जी एवं उपप्रभागीय वन अधिकारी बेरीनाग के निर्देशन में वन अग्नि काल में वन अग्नि शमन की त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही इनके लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत दिनांक 3 मई 2024 को जाखनी उप्रेती वन पंचायत में आग लगाये जाने की सूचना पर चंदा मेहरा जी वन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट द्वारा श्री देवेंद्र सिंह महरा जी वन दरोगा के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की गई, जिसमे जाखनी उप्रेती निवासी चार नाबालिकों द्वारा जाखनी उप्रेती वन पंचायत के जंगल में आग लगाए जाने की पुष्टि हुई।
उक्त चारों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत FIR दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।