80 वर्ष से ऊपर, दिव्यांग तथा कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा, जनपद भर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा हमारे देश, हमारे राज्य, हमारे गांव के विकास के लिए एक मजबूत लोकतंत्र बहुत जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी वोट करना जरूरी है। उन्होने कहा हमें अपने समाज में, अपने पडोस में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है ताकि हमारा वोट प्रतिशत बढ सके, इससे हम अपने क्षेत्र के लिए एक अच्छा प्रतिनिधि चुन पायेंगे। उन्होने कहा हमारे चुने हुए प्रतिनिधि विकास की योजनाएं बनाते है जिससे हमारा गांव, समाज, प्रदेश तथा देश आगे बढता है।


उन्होने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व पर बिना किसी लोभ, प्रलोभन तथा भय से अपने मत का प्रयोग करें ताकि एक अच्छी सरकार बन सके। उन्होने कहा इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न-विभिन्न स्थानों में जाकर करे ताकि लोग प्रेरित होकर अपने मत का प्रयोग कर सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने बताया मतदाताओें को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ताकि लोग अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होने कहा जागरूकता के कार्यक्रम उन क्षेत्रों में ज्यादा किये जाए जहां पिछले निर्वाचन में वोट प्रतिशत कम हुआ है ताकि उन क्षेत्रों में वोट प्रतिशत बढाया जा सके। उन्होने बताया इस निर्वाचन में 80 वर्ष की आयु से उपर के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है ताकि वोट प्रतिशत बढ सके। उन्होने कहा मतदान के महत्व के लिए लोगो को जागरूक करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वीप कलेन्डर का विमोचन तथा नये वोटर प्रशांत सक्सेना, ध्रुव सक्सेना तथा हरवंश सिंह को एपिक कार्ड तथा वोटर वैच लगाकर सम्मानित किया।
मतदाता जागरूकता में रा0प्रा0वि0 महाराजपुर द्वारा पपैट शो, एसकेएमए इण्टर कालेज, किच्छा द्वारा नुक्कड नाटक तथा गुरूकुल स्कूल किच्छा, सेंट पीटर स्कूल तथा मौलाना आजाद इण्टर कालेज, किच्छा द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रंगोली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एमसीएमसी आर0डी0 पालीवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।