दून पुलिस ने एक लेडी गैंगस्टर 12.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्ता आदतन नशा तस्कर है जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनयम, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य अपराधों के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध शराब/ मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश निर्गत किए गए है।

दिनाँक 06 अप्रैल 2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा गली नंबर 2 न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर से एक महिला अभियुक्ता को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्ता के कब्जे से 12.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, इस 12.80 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत रूपए 3 लाख 80 हज़ार है । अब लेडी गैंगस्टर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्ता -रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी गली नंबर 2 न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, उम्र 37 वर्ष।