ऑनलाईन साइबर ठगी के शिकार पीडित के खातें में पुलिस ने लौटाई 50 हजार रूपये की घनराशि, गूगल पे के माध्यम से गलत खाते में चली गई थी धनराशि।
दिनांक 06-04-2024 को पीड़ित हरपाल सिंह, देहरादून द्वारा गूगल पे के माध्यम से रूपए 50 हजार रू0 गलत खाते में भेजे जाने से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार/वार्ता कर पीड़ित के खाते में शत-प्रतिशत धनराशि रूपये 50 हजार रू0 वापस करवाये गये जिस संबंध में आवेदक द्वारा दून पुलिस का धन्यवाद किया गया है ।
यदि कोई भी व्यक्ति ऑनलाईन साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।
1- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें ।
2- किसी से अपना Password, OTP,CVV शेयर न करें।
3- रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें ।
4- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें।
5- अन्जान Qr कोड स्कैन न करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रता करते समय सतर्क रहें।
6- जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।
7- अज्ञात द्वारा धनराशि भेजने संबंधी फर्जी मैसेज को बिना account balance चैक किए धनराशि न भेजे।