मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल की पूजा भट्ट BA पास हैं और कई साल पहले देहरादून शिफ्ट हो गईं। घर में पिता के न होने पर भी चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की पूजा आम लड़कियों की तरह अपनी सुंदरता का भी खास ख्याल रखती हैं यही कारण है कि मिस ऋषिकेश 2022 भी रह चुकी हैं जबकि इससे पूर्व उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एशोसियेशन द्वारा हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता भी रह चुकी हैं।
ऊपर वाले की बनाई इस दुनिया में “इंसान” सबसे खूबसूरत प्रतिकृति है। यह अगर कुछ करने की जिद ठान ले तो न जाने क्या कर दे !
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जनपद हरिद्वार के थाना खानपुर में तैनात जांबाज महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने जो अब अन्य कई महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और जिनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
तीन भाइयों की अकेली बहन पूजा भट्ट कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बनीं और अपने अति व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर बॉडीबिल्डिंग की अपनी हैबिट को जारी रखा।
पूजा भट्ट द्वारा इस महीने प्रथम सप्ताह में महिलाओं की All India Bodybuilding federation द्वारा वास्को गोवा में आयोजित 13th National federation Cup में तीसरा स्थान हासिल करते हुए हरिद्वार पुलिस का नाम रोशन किया है।
खेलों के प्रति सम्मान रखने वाले हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर हरिद्वार पुलिस की महिला आरक्षी पूजा भट्ट की इस उपलब्धि पर उनको सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं उनकी इस उपलब्धि को अन्य महिलाओं के लिए अनुकरणीय बताया।
खेल और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान करने वाले कप्तान साहब द्वारा जब इस प्रतियोगिता में हवाई जहाज से आने जाने का किराया देने की घोषणा की तो खुशी से चहक उठी पूजा भट्ट ने कहा- “आज कप्तान साहब ने मुझे बहुत सम्मान दिया। मेरी पोस्टिंग की समस्या भी उन्होंने सैकंड में सुलझा दी अब मुझे अपनी तैयारी के लिए अधिक समय मिल पाएगा। मैं बहुत खुश हूं। अब आगे की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल के लिए और जोर-शोर से तैयारी करूंगी”
हरिद्वार पुलिस अपनी इस जांबाज महिला सिपाही पर गर्व करती है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है
साहस बढ़ाने वाला मैसेज भेज कर, आप भी पूजा भट्ट को भविष्य में गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
खेलप्रेमी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दी बधाई, कहा- “पूरे हरिद्वार पुलिस को तुम पर गर्व, तैयारियों में किसी चीज की जरूरत होगी तो बताना, आने जाने का किराया मेरी तरफ से”