पवित्र हर की पैड़ी क्षेत्र विश्व में कई लोगों के धार्मिक आस्था का प्रमुख केन्द्र है। यात्रा सीजन होने के कारण आजकल लाखों की संख्या में यात्रियों का हरिद्वार आना-जाना जारी है। शांति और पुण्य कमाने के लिए यहां आने वाले श्रृद्धालुगण के बीच व्यवस्था को यथासंभव बेहतर बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस निरंतर प्रयासरत है।
आज दिन में हर की पैड़ी के पास सीसीआर टावर/शिव घाट के पास छिटपुट सामग्री बेचने वाले दो पक्षों ने आपसी कहासुनी के बाद देश भर से आए श्रृद्धालुगण की कोई परवाह न करते हुए भीड़ के बीच एक दूसरे से हाथापाई करते हुए सर फोड़ दिया, जिससे खून बहने के कारण कुछ समय के लिए आसपास क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। डॉक्टर को दिखाने पर सर में कई टांके लगाए गए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए उनके माफी मांगने के बावजूद भी नियमानुसार उनका चालान कर मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेल भेज दिया।
आरोपियों का विवरण-
1-योगेश शर्मा पुत्र प्रेम सागर निवासी गायत्री विहार शांतिकुंज हरिद्वार 2-शिवा राणा पुत्र अभिराम निवासी कनखल हरिद्वार 3-विपिन कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी मिसलपुर कनखल 4-गणेश शाह पुत्र सूचन शाह निवासी चंडीगढ़ थाना श्यामपुर हरिद्वार 5-हरिप्रसाद पुत्र कालू शाह निवासी चंडीगढ़ लक्कड़ बस्ती हरिद्वार