मुफ्त शिक्षा के लिए RTE में ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण, अपनाएं ये स्टेप्स

[tta_listen_btn]

आरटीई के तहत निजी स्कूल में प्रवेश के लिए आज से आवेदन शुरू हो चुके हैं। हालाँकि पहले दिन ही साईट ठीक से नहीं चल रही थी। साईट ठीक से नहीं चल पाने के कारन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । तकनीकी खामी को दूर कर दिया गया है जिससे अब साईट पर छात्र पंजीकरण होने लगा है। दिन में अभी भी सर्वर व्यस्त होने के कारण साईट स्लो है।

RTE के अंतर्गत निम्न स्टेप्स अपनाकर छात्र पंजीकरण कर सकते हैं –

अभिभावक वेबसाइट www.rteonline.uk.gov.in पर जाएं ।

  1. वेबसाइट खुलने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  2. रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलने पर ध्यानपूर्वक सही जानकारी फ़ॉर्म में भरें।
  3. ऑनलाइन फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नम्बर पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा।
  4. सभी प्रकार की जानकारी भरें और “आगे बढें (Save and Next)” बटन पर क्लिक करें।
  5. सभी जानकारी भरने के पश्चात् “जमा करें (Submit)” बटन पर क्लिक करें।
  6. स्टार * लगे हुए बिंदुओं में जानकारी भरना अनिवार्य है।
  7. आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है –
    • प्री- प्राइमरी (नर्सरी) – दिनांक 31 मार्च 2024 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो )
    • प्री- प्राइमरी (LKG) – दिनांक 31 मार्च 2024 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हो )
    • प्री- प्राइमरी (UKG) – दिनांक 31 मार्च 2024 को 05 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक हो )
    • कक्षा 01 – दिनांक 31 मार्च 2024 को 06 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक हो )

8. अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की प्रति एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण प्रमाण पत्र इत्यादि) की दो प्रतियां(कॉपी) को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः जमा कराएँगे।

9. लॉटरी उन्ही आवेदकों की होगी जिनके दस्तावेज़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सत्यापित होंगे।

10. खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदको की लॉटरी दिनांक 30 अप्रैल 2024 को होगी। लॉटरी में चयनित बच्चों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा।

11. लॉटरी में नाम आने के बाद अभिभावक दस्तावेज़ की एक कॉपी आवंटित विद्यालय में ले जाकर दाखिला कराएँगे।

12. अभिभावक द्वारा आवेदन पत्र की प्रति एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण प्रमाण पत्र इत्यादि) को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2024 तक है।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    इंकलाबी मजदूर केंद्र के सक्रिय कार्यकर्ता कामरेड रामभरोसे सिंह की याद मे पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

    प्राइमरी स्कूल टा कालोनी में इंकलाबी मजदूर केंद्र एवं ठेका…

    खबर को शेयर करें ...

    (शर्मनाक) पंतनगर विश्वविद्यालय के IGH में पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडियो,

    जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहरीं…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    इंकलाबी मजदूर केंद्र के सक्रिय कार्यकर्ता कामरेड रामभरोसे सिंह की याद मे पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

    इंकलाबी मजदूर केंद्र के सक्रिय कार्यकर्ता कामरेड रामभरोसे सिंह की याद मे पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

    (शर्मनाक) पंतनगर विश्वविद्यालय के IGH में पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडियो,

    (शर्मनाक) पंतनगर विश्वविद्यालय के IGH में पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडियो,

    बजट – 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, मिडिल क्लास को राहत।

    बजट – 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, मिडिल क्लास को राहत।

    पंत विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम सम्पन्न, टीम ने रेक, सिलाई मशीन, खुरपी और दूध की बाल्टी इत्यादि महिलाओं को बांटी

    पंत विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम सम्पन्न, टीम ने रेक, सिलाई मशीन, खुरपी और दूध की बाल्टी इत्यादि महिलाओं को बांटी