रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल- काठगोदाम- मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई 06, 13, 20, 27 जून, 2024 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।
09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, वलसाड से 13.47 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.52 बजे, हिण्डौन सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.05 बजे, मथुरा जं. से 07.00 बजे, हाथरस सिटी से 07.44 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदायूँ से 09.48 बजे, बरेली से 10.50 बजे, बरेली सिटी से 11.05 बजे, इज्जतनगर से 11.25 बजे, बहेड़ी से 12.22 बजे, किच्छा से 12.40 बजे, लालकुआं से 13.15 बजे तथा हल्द्वानी से 13.50 बजे छूटकर काठगोदाम 14.30 बजे पहुँचेगी।
09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई 06, 13, 20, 27 जून, 2024 प्रत्येक वृहस्पतिवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17.52 बजे, लालकुआं से 18.33 बजे, किच्छा से 19.09 बजे, बहेड़ी से 19.30 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली से 20.47 बजे, बदायूँ से 21.31 बजे, कासगंज से 22.40 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. 01.15 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, हिण्डौन सिटी से 04.05 बजे, गंगापुर सिटी से 04.45 बजे, कोटा से 06.45 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.45 बजे, सूरत से 16.53 बजे, वलसाड से 17.52 बजे, वापी से 18.10 बजे तथा बोरीवली से 20.10 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 20.55 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।