अजब परिवार की गजब कहानी मां बेटा और बहू दिल्ली से होंडा सिटी कार में आते थे, फिर भीड-भाड़ का फायदा उठाकर कपड़े बदलकर, रहते थे चोरी की फिराक में। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर हल्द्वानी में चोरी कर फरार हो जाते थे।
वादिनी द्वारा की गई शिकायत पर दर्ज अभियोग में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा घटना में संलिप्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम फवारा घटना के आस-पास पूछताछ, सीसीटीवी खॅगालने एवं अन्य कार्यवाही के उपरान्त आज दिनॉक- 16.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टॉडा जंगल के पास पुनः घटना कारित करने आते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण एवं नगदी बरामद की गयी तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कब्जे से चोरी हुए 01 जोड़ी कान के टॉप्स, 01 पायल, नगद धनराशि बरामद किया गया।
हल्द्वानी में पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान
1. बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले…