NDA परीक्षा के लिए जल्दी कर लीजिए आनलाइन आवेदन। 29 जून 2021 है अंतिम तिथि। आवेदन वापस लेने का विकल्प भी अब मौजूद।

अगर आप भी एनडीए एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है। एनडीए परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यदि आपमें भी देश सेवा का जज्बा है तो आपके लिये मौका अच्छा है। आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून है। वहीं परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षा 5 सितम्बर 2021 को होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 3 सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकेंगे।

जो भी उम्मीदवार आवेदन भरना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट नचेबवदसपदम.दपब.पद पर जाना होगा। इसके बाद जरूरी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं देना चाहते हैं, आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन वापस लेने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए 6 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक का समय उम्मीदवारों के पास रहेगा। आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केन्द्र चुनने का विकल्प दिया है।

पूरा नोटिफिकेशन पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

आर्मी विंग के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए मैथ्स, फीजिक्स स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो। उम्मीदवारों को आनलाइन आवेदन करते समय 100 रूपये परीक्षा शुल्क भरना होगा। इसमें SC/ST candidates/Sons of JCOs/NCOs/ORs specified in Note 2 below के लिए निशुल्क है.

खबर को शेयर करें ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपने यह ख़बर पढ़ी

error: Content is protected !!